माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में टेक्स्ट फोर्मेटिंग के विकल्प-
1. Font- इस विकल्प के मदद से आप टेक्स्ट के लिखावट या बनावट को बदल सकते है|
फॉण्ट बदलने के लिए-
2. Font Size- इस विकल्प के मदद से आप टेक्स्ट के साइज़ को सेट कर सकते है|
फॉण्ट साइज़ बदलने के लिए-
3. फॉण्ट कलर बदलना-
फॉण्ट कलर बदलने के लिए-
4. Font Style- इस विकल्प के प्रयोग से आप अनेक प्रकार से टेक्स्ट के स्टाइल को बदल सकते है|
फॉण्ट स्टाइल के विकल्प-
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल्स को मिलाना (To merge the cells)-
आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में दो या दो से अधिक सेल्स को आपस में मिलाकर (Merge) एक बना सकते है|
सेल को मर्ज करने के लिए-
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल बॉर्डर सेट करना (To set cells border in Microsoft Excel)-
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल बॉर्डर सेट करना-
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डाटा के प्रकार (Data Types in Microsoft Excel)-
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में आप जो डाटा इंटर करते है, उसे एक्सेल पहचानता है| और उसी के अनुसार डाटा पर कार्य को पूरा करता है| जैसे- यदि आप एक्सेल में डेट लिखना चाहते है, तब आपको डाटा को डेट के रूप में बदलना होगा| यदि आप रोकड़ से सम्बंधित कार्य कर रहे है, तो आपको करेंसी डाटा टाइप चुनना होगा|
एक्सेल में प्रयोग होने वाले कुछ डाटा के प्रकार-
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डाटा के प्रकार को चुनना-